अंबाला के नागरिक अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत चल रहे हार्ट केयर सेंटर ने राज्य सरकार की मंजूरी के बिना फीस बढ़ा दी है। इसके बाद अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने सेंटर को नोटिस जारी किया है। अस्पताल की पीएमओ ने मरीजों से कहा है कि वे टेस्ट कराते समय पुराने रेट पर ही भुगतान करें। साथ ही अस्पताल में लगी पुराने रेटों की लिस्ट भी गायब हो गई है।