बड़हरा प्रखंड में 3 से 4 दिन से लगातार तेजी से गंगा के जलस्तर बढ़ने से खतरे के लाल निशान पार होने के बाद नेकनामटोला बखोरापुर पीपरपाती दुबे छपरा खवासपुर समेत अन्य गांव के मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ चुका था। गुरुवार शाम 5:30 बजे गंगा के जलस्तर में धीरे-धीरे कम होने लगा है हालांकि अभी भी मुख्य सड़क पर चढ़ा है बाढ़ का पानी।