खजुराहो के पास अज्ञात ड्रोन से दहशत; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी विश्व धरोहर स्थल खजुराहो के आसपास सैकड़ों गांवों में देर रात उड़ रहे अज्ञात ड्रोनों के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण रात 10 बजे से तड़के 3-4 बजे तक देखी जा रही इन गतिविधियों से डरे हुए हैं और अब गांवों में लाठी-डंडों के साथ रातभर पहरा दिया जा रहा है।