Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Jan 15, 2025
गंगा दामोदर एक्सप्रेस से धनबाद आ रही बिहार की राजद महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल का चोरों ने पर्स उड़ा लिया है। मामले में आज बुधवार रितु जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि धनबाद अपने मामा के अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रहे थे एसी बोगी में मेरा पर्स चोरी हुआ है। मामले में धनबाद रेल एसपी समेत सभी आरपीएफ पोस्ट को कार्रवाई के लिए सूचित हुआ .