इटियाथोक थानाक्षेत्र के बेलवाबहुता गांव के पास सरयूनहर मेंशव सोमवार दोपहर 12 बजे उतरता हुआ दिखाई पड़ने पर लोगों की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और थाने की पुलिस ने शव का रेस्क्यू किया है,बीते शनिवार को पिंटू नाम का युवक आर्य नगर के पास सरयू नहर में डूब गया था,36 घंटे बाद गोताखोर SDRF और पुलिस ने इटियाथोक के बेलवा बहुता के पास से पिंटू के शव का रेस्क्यू किया है।