गुरुवार सुबह 5:30 बजे चांदा कोतवाली क्षेत्र के किंदीपुर बाजार में दलित युवक महेश (38) का गला रेता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। घर से 300 मीटर दूर बाग में शव देखकर परिजन व गांववाले रोने-बिलखने लगे। सूचना पर एएसपी अखंड प्रताप सिंह, सीओ लंभुआ व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।महेश लुधियाना में मजदूरी करता था, कुछ माह से गांव में रहकर काम कर रहा था। बुधवार शा