भंडरिया के ग्रामीणों ने भडरिया स्थित एकलव्य विद्यालय में मनमानी नियुक्ति का गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन ने बिना विज्ञापन व सूचना दिए ही कैटरिंग असिस्टेंट, स्वीपर, गार्ड, मेस हेल्पर समेत कई पदों पर नियुक्तियां कर दीं, जिनमें बाहरी गाँव के लोगों व एक ही परिवार के कई सदस्यों को शामिल किया गया है।