भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी लेडी टीचर मनीषा की मौत को पुलिस सुसाइड बता रही है SP से लेकर डीजीपी तक मीडिया के सामने कह चुके हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनीषा के शरीर में जहर के अंश मिले हैं। मौत के 15 दिन बाद वह पेस्टीसाइड विक्रेता सामने आया है जिससे मनीषा ने 1 लीटर कीटनाशक खरीदा था।