सिरसागंज में बारावफात ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। जुलूस में मजहबी झंडों को लोगों ने शान से लहराया। जुलूस की शुरुआत मेन रोड से हुई जो नगर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करता हुआ निकाला गया। जुलूस में शामिल सभी की जुबान पर रसूले अरबी के तराने थे।