दमोह आज सोमवार दोपहर 3 बजे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कॉलेज के ऑडिटोरिया भवन में आगामी 23 सितंबर जो युवा संगम मेले का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें रोजगार प्लेसमेंट और जर्मनी से विशेष ओरियंटेशन सेशन सहित 4 प्रमुखी कंपोनेंट्स के साथ यह युवा संगम मेले आयोजित किया जाएगा। यह मेला विदेश में जाकर नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को अवसर प्रदान करेगा।