तहसील सदर क्षेत्र के रेलवे रोड कासगंज रोड मल गोदाम रोड तथा गांधी मार्केट में मानव तस्करी भिच्छुक शेल्टर होम एवं बाल श्रम रेस्क्यू अभियान से संबंधित चिन्हित प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया जिसमें चिन्हित प्रतिष्ठानों की चेकिंग के दौरान तीन बच्चों को रिस्कू कर सेवा योजकों के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम के तहत गुरुवार शाम को कार्रवाई की गई है।