मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के सनावद नगर के वार्ड क्रमांक 18 स्थित नगर पालिका के नवीन टेंची ग्राउंड के नीचे रहने वाले रहवासी इन दिनों दुर्गंध और मच्छर मक्खी सहित गंदगी से परेशान है। बुधवार को दोपहर मे सभी ने एकत्र होकर मीडिया कर्मियों के सामने अपनी पीड़ा बताई। और न.पा. से या तो टेंची ग्राउंड को हटाने या उनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था करने की न.पा.से मांग की