नौतन थाना क्षेत्र के पोखरा चौक स्थित बिजली पार्ट्स की दुकान में काम कर रहे 19 वर्षीय दुकानदार शाहिल वर्णवाल की सर्पदंश से मौत हो गई। बताया जाता है कि गुरुवार को दुकान में काम करने के दौरान सांप ने शाहिल को काट लिया। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल उसे बेतिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।