ब्यास और इसकी सहायक नदियों में आई बाढ़ ने मनाली से कुल्लू तक भारी तबाही मचाई है। वीरवार दोपहर 3 बजे मौसम खुलने और मोबाइल सेवा बहाल होने के बाद तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। पर्यटन नगरी मनाली पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गई है। वामतट मार्ग पर अलेउ में सड़क का लगभग 40 मीटर हिस्सा धंस गया है। वहीं नेशनल हाईवे मनाली से कुल्लू तक कई जगह ध्वस्त हो गया है।