राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि "हिंदुओं को सेक्युलरिज़्म, सोशलिज़्म, संविधान और पुरखों के इतिहास को समझाने की ज़रूरत है"। इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों से लेकर आम जनता तक तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।