मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार की शाम करीब 4 बजे पटना के राजेन्द्रनगर स्थित 21 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और परिसर के विभिन्न भागों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएम ने कहा कि यह साइंस सिटी विज्ञान के प्रचार-प्रसार का विश्वस्तरीय केंद्र होगी।