म.प.राज्य में अभी तक 100 डायल वाहन के माध्यम से आम जन पुलिस की आसानी के साथ सहायता प्राप्त कर पाते थे। लेकिन 12 वर्ष पुराना वाहन हो जाने से अधिकांश वाहन खराब हो चुके थे।जिन्हें कभी कभी धक्का देकर स्टार्ट करना होता था।जिस वजह से व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे।इस बीच जैसे ही 112 डायल वाहन जैसे ही नागौद थाने पहुचा इस दौरान थाना प्रभारी ने की पूजा अर्चना।