गुना शहर में 7 सितंबर की सुबह दो स्थानों पर नल जल योजना की पाइपलाइन फूट गई। जिससे जल सप्लाई प्रभावित हुई। शहर के सुगन चौराहे पर बीच सड़क पर पाइपलाइन फूटने से पूरे बाजार की सड़क पर अपनी बेहता रहा। कुसमोदा में कुक्कुट पालन केंद्र के पास बनी पुलिया में पाइपलाइन अचानक फूट गई। जिससे जल सप्लाई बाधित हुई। नगर पालिका की टीम ने दोनों स्थानों पर मरम्मत की।