गुना जिले में चाचौड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक प्रियंका मीना को गर्दन काटने की धमकी मिली है। 29 अगस्त को सामने आई जानकारी में फरियादी दिलीप मीना निवासी पेंची ने पुलिस को बताया, 26 अगस्त को फेसबुक को पोस्ट में बरखेड़ी माफी के श्री राम मीना ने अभद्र टिप्पणी कर गर्दन काटने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।