क्षेत्र के लोगों ने शाम साढ़े 5 बजे बताया कि भारी बारिश के 13 दिन बाद भी गांव सामेरी भाखरी जलमग्न है। शुक्रवार को 72 वर्षीय सुगनीदेवी की अंतिम यात्रा ढाई-तीन फीट पानी से होकर निकाली गई। छह दिन पहले भी इसी पानी से होकर जोग सिंह भाटी की शव यात्रा गुजरी थी। लगभग 10 किलोमीटर क्षेत्र पानी में डूबा है और मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्र