मिल्कीपुर के खण्डासा थाना क्षेत्र के मानू डीह गांव निवासी 20 वर्षीय अश्वनी गुप्ता मंगलवार को सुबह घर से संतनगर बाजार गया था, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटा। सतनापुर के पास सारदा सहायक नहर की पटरी पर उसका चप्पल मिला। नहर में गिर जाने की आशंका से पुलिस व SDRF की टीम नहर में युवक की तलाश कर रही है। बुधवार दोपहर 1 बजे तक युवक का पता नहीं चल सका । तलाश जारी है।