भानपुरा। ग्राम रायपुरिया निवासी रूपा लाल पिता पृथ्वी लाल बंजारा (निवासी रायपुरिया) 5 सितंबर 2025 की सुबह पास स्थित चंबल नदी में मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से उनकी डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भानपुरा थाना प्रभारी रमेश चंद डांगी व तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू टीम को बुलाया।