जौरा शहर में पगारा रोड पर शासकीय महाविद्यालय के पास आवारा गायों ने रोड को बनाया आशियाना। जानकारी के अनुसार बता दे कि शहर में कहीं भी गौशाला संचालित ना होने की वजह से आवारा गायों की यह हालत है उन्हें रोड पर ही आशियाना बनाना पड़ रहा है और इन की वजह से कई कए हादसा भी हो चुके हैं कभी आवारा गाय खत्म हो जाती है तो कभी बाइक सवार हो जाते हैं गंभीर घायल।