ग्राम पंचायत नांगलशेरपुर में गुरुवार रात 8:00 बजे से शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे तक क्षेत्र के अमन चैन की कामना को लेकर देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें नांदरी भालपुर करीरी खानपुर बाडा राजपुर नांगल शेरपुर की प्रसिद्ध जागरण गायन पार्टियो के द्वारा प्रस्तुति दी।जानकारी अनुसार यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के नगरकोट स्थित ज्वाला माता को समर्पित था।