पूरे प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जन् जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगह रोड बाधित हैं और नदी नालों का बहाव अपने चरम पर है। उपमंडल बड़सर के अंतर्गत वाले शुक्कर खड्ड के तेज बहाव में एक प्रवासी व्यक्ति फंस गया।जानकारी के अनुसार घोड़ी धबीरी क्षेत्र में उक्त प्रवासी व्यक्ति खड्ड को पार कर रहा था,लेकिन अचानक पानी का लेवल बढ़ने से वह बीच मे फंस गया।