नदबई क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया है, वहीं स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी बोझ डाल दिया है। तेज उतार-चढ़ाव वाले मौसम के कारण वायरल संक्रमण ने जोर पकड़ लिया है। हर घर में कोई न कोई सदस्य इसकी चपेट में आ चुका है। खासकर बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।