मैंहर जिले के गाव गाव में नगर में वर्षा ऋतु में जहरीले जीवजंतु घरों में प्रवेश कर रहे है।लेकिन कुछ माह से जंगल विभाग के लिए काम करने वाले गफ्फूर भाई के साथ बबलू सपेरा क्षेत्र के निवासियों के लिए वरदान साबित हो रहे है।उसी क्रम में शर्प मित्र बबलू सपेरा ने हरनामपुर में एक घर से जहरीले शर्प को पकड़ सुरक्षित जंगल मे छोड़ा।