प्रयागराज में रामबाग रेलवे स्टेशन की निर्माणधीन दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर जख्मी हो गया। प्रयागराज में हो रही बारिश से दीवार ढही। उस वक्त कई मजदूर दीवार के पास मौजूद थे। अचानक दीवार ढहने से दो मजदूर मलबे में तब गए। चीख पुकार मची तो अन्य मजदूरों, रेलवे कर्मचारियों ने मदद कर मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला।