श्योपुर। विकासखंड श्योपुर क्षेत्र के प्रेमसर-बिलवाड़ा मार्ग पर शुक्रवार को दोपहर 02 बजे खाडी के उफान से पुलिया के ऊपर पानी आ गया, जिसमें गर्भवती महिला के ले जा रहा ट्रेक्टर फंस गया। हालांकि गर्भवती महिला को दूसरे ट्रेक्टर से आगे एंबुलेंस तक पहुंचाया, लेकिन ड्रायवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।