शनिवार दोपहर करीब एक बजे नगर पंचायत मच्छरगांवा, योगापट्टी के कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को कार्यादेश दिया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने जानकारी दी कि अब तक नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 431 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त की राशि भेजी जा चुकी है। कार्यादेश पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।