ग्राम पंचायत खांडा में मनरेगा योजना के तहत मई 2025 में रिचार्ज पिट निर्माण स्वीकृत हुआ था। लेकिन हकीकत में मजदूरों की जगह जेसीबी से केवल गड्ढा खुदवाकर ही काम अधूरा छोड़ दिया गया। इसके बावजूद पंचायत ने मजदूरी व मटेरियल मद से 22,000 रुपए की राशि निकाल ली और कागजों में कार्य पूर्ण दिखा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि मशीन से कार्य कराया गया है ।