वामन द्वादशी के अवसर पर नगर के रामेश्वर नाथ मंदिर एवं किला मैदान से भव्य वामन भगवान का रथ शोभा यात्रा निकाला गया. जिसमें लोगों की अप्रत्याशित भीड़ उमड पड़ी है. जिसमें आम से खास सभी शामिल होने के लिए नगर के लोग पहुंचे. रथ शोभा यात्रा नगर के रामेश्वर नाथ मंदिर से 9:00 पूर्वाहन में निकाला. वही किला मैदान से रात शोभा यात्रा 10:00 बजे पूर्वाह्न में निकला.