बसंतपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष अनिल कुमार खेड़वार के बसंतपुर स्थित निज आवास पर मंगलवार क़ो उनकी ही अध्यक्षता में छातापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डहरिया में होने वाली एनडीए की बैठक की सफलता क़ो लेकर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में बतौर अतिथि सह मन्त्री नीरज कुमार सिंह भी पहुंचे. जहाँ पंचायत वार सभी जदयू के कार्यकर्ताओं क़ो बैठक में पहुँचने पर विचार विमर्श किया गया.