पटेरा ब्लॉक के कई स्कूलों में मध्यान्ह भोजन वितरण करने वाले स्व सहायता समूहों की मनमानी और अधिकारियों की अनदेखी के चलते बच्चो को घटिया और कम भोजन मिल रहा है, ताजा मामला ग्राम पंचायत हरपालपुरा के सारंगपुरा से सामने आया यंहा स्कूल में बच्चो को पतली दाल और आधा अधूरा खाना दिए जाने के वीडियो लोगो ने सोशल मीडिया पर वायरल कर अधिकारियों से ध्यान देने की मांग की।