माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान को महा अभियान बनाने हेतु जन अभियान परिषद की सभी इकाइयों ने मौ तथा गोहद में गुरुवार को लगभग 4 बजे कार्यशाला आयोजित की। इस दौरान नवांकुर सखियों को जो बीज रोपण हेतु दिए हैं।उनके लालन-पालन संबंधी,नशा मुक्ति संबंधी, पार्टी शिल्प से संबंधित,माटी से गणेश निर्माण संबंधी जानकारी दी गई।तथा नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।