हनुमना तहशील क्षेत्र के राजाधौ गाव मे खाद की किल्लत के बीच किसान का एक बेहद ही अनोखा और अनूठा विरोध देखने को मिला है।यहां एक किसान खेत में खाली तगाड़ी लेकर फसल के ऊपर खाद की जगह भगवान राम के नाम का छिड़काव करते नजर आया।यह तस्वीर हनुमना जनपद पंचायत स्थित ग्राम पंचायत रजौधा की है।किसान खेत में धान की हरी भरी फसल को खाद ना मिलने से परेशान होकर अनोखा तंज कसा है।