खण्ड बरवाला में गांव बतौड सहित कई गांवों के कच्ची छत वाले गरीब व्यक्तियों के घरों की हालत बरसात के कारण दयनीय हो गई है। कई गरीब लोगों के घरों की कच्ची छतें भारी बरसात के कारण टपक रही है। किसी भी समय कोई बड़ा हादसा होने का डर है। कच्ची छत वाले गरीब परिवार अर्जुन, जगिन्द्रों, जागीर दास, संजीव, जयपाल, भगत सिंह आदि का कहना है कि कई बार जिला प्रशासन अधिकारी हमारे