खंडवा। नगर पालिक निगम खंडवा परिसर में रविवार को “आर.आर.एनजीविजन 2025” के तहत वेस्ट टू बेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने废 कागज और अन्य सामग्री का उपयोग करते हुए अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। किसी बच्चे ने कागज से सुंदर घर तैयार किया जानकारी सोमवार दोपहर 2 बजे के लगभग प्राप्त हुई