बीते जुलाई माह में कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव तितरवाडा निवासी आवेश उर्फ बिल्ली मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि वह अपने चाचा के घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी गांव के ही वसीम उर्फ तोतू व एक अज्ञात वहां पहुंचे और उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल—बाल बच गया। मंगलवार को पुलिस ने वसीम उर्फ तोतू को पीसीआर पर लिया।