मायापुरी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में राजस्थान के जिला दीग से आरोपी जाहुल खान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के आधार पर जाहुल को गांव कंचनर, थाना जुरहेरा, तहसील पहाड़ी, दीग, राजस्थान से पकड़ा। पूछताछ में उसके पास से मायापुरी थाना क्षेत्र से चोरी हुई बाइक और एक अन्य चोरी की बाइक बरामद की गई।