हसनपुर नगर के प्राचीन श्री झारखंड महादेव शिवाला परिसर स्थित दंडाधिकारी एवं न्यायाधीश भगवान शनिदेव के मंदिर में इस शनिवार का दृश्य अद्भुत और दिव्य था। मंदिर परिसर में गूंज रही घंटियों की ध्वनि, दीपों की झिलमिलाती लौ"? और श्रद्धा का सैलाब मानो यह बता रहा था कि आज स्वयं न्यायाधीश भगवान शनिदेव अपने भक्तों की पुकार सुनकर धरती पर उतरे हैं।