बंजारीढाल में जंगल सत्याग्रह के महानायक सरदार गंजन सिंह की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही आयोजन में पारंपरिक रीति-रिवाज, श्रद्धा और गौरव का भाव साफ नजर आया। कोरकू समाज के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा निकाली और पूजापाठ के साथ जंगल सत्याग्रह के इस महानायक को याद किया। पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा।मंगलवार 7 बजे प्रेसनोट जारी किया