कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ सहायक व टेक्नीशियन पद पर चयनित हुए अभ्यर्थियों को जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेष निषाद ने नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेष निषाद ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में 1112 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए गए हैं। जिसमें बांदा में 27 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए गए हैं।