कुशीनगर कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में नवरात्र की पहली रात दर्दनाक हादसा हो गया। टेंट हाउस में जनरेटर लगाते वक्त अचानक डीसी में करेंट उतर आया और 16 वर्षीय आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को टेंट हाउस मालिक के घर के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों की मांग थी कि टेंट मालिक पर सख्त कार्रवाई की जाए।