फैजलगंज न्यू स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित होने वाली राजनीतिक एकता रैली को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह रैली बहुजन समाज के मसीहा शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस को समर्पित होगी। स्टेडियम परिसर तोरण द्वारों, होर्डिंग-बैनरों और पोस्टरों से पट चुका है। चितौली में विशेष हेलीपैड बनाया गया है, जिसका निरीक्षण पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं ने किया।