सोमवार शाम 4:00 बजे तक वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (स्वास्थ्य विभाग) डेंगू की रोकथाम व नियंत्रण के लिए शहरी क्षेत्र छिंदवाड़ा वार्ड नं 02 गायत्री वार्ड कृष्णानगर एवं माखनलाल चतुर्वेदी वार्ड 42 में 3 दल द्वारा 144 घरों में लार्वा सर्वे किया गया व 20 घरों में पाए लार्वा को लार्वानाशक दवाई डालकर/खाली कराकर नष्ट कराया गया।