पटियाली कोतवाली पुलिस ने दो वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए पहले वारंटी आरोपी का नाम सरमन पुत्र रामेश्वर निवासी मोहल्ला कटरा मिश्री खां है। आरोपी मारपीट के मामले में वारंटी चल रहा था। वहीं दूसरे वारंटी आरोपी का नाम भोले दुबे पुत्र जमुना प्रसाद निवासी गांव बीनपुर है। वह आपराधिक विश्वास घात के मामले में वारंटी चल रहा था।