फाफामऊ में पुल मरम्मत को लेकर गुरुवार से ही भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया । तथा दो पहिया के लिए थोड़ा मार्ग छोड़ा गया था ।लेकिन मार्ग साकरा होने के कारण कई घंटे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा । जिससे राहगीर , स्थानीय व व्यवासियों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा। गुरुवार को अधिक रास्ता छोड़ने के कारण सुचारू ढंग से आवागमन संचालित हुआ।