ग्राम सकराली में सड़क निर्माण की समस्या एक गंभीर मुद्दा बना है। लगभग 4000 मतदाताओं वाले इस क्षेत्र में 4 किलोमीटर की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों को विशेषकर बारिश के इन दिनों में भारी परेशानीयां हो रही है।लोगों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्राम पंचायत के प्रयासों के बावजूद सड़क निर्माण नहीं होने से उनका आवागमन दुभर हो चुका है।