अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा कसरावद ने देव ग्राम छोटी कसरावद के 24 घरों में प्रातः 08 बजे से प्रभातफेरी और 24 गायत्री हवन करवाए। गृहस्थियों को बुराई छोड़ने, अच्छाई अपनाने, बच्चों में संस्कार, नशामुक्त जीवन और पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा दी गई। यज्ञ में अखंड ज्योति, पत्रिकाएँ, मंत्र पुस्तिकाएँ और बलिवैश्व स्टीकर वितरित किए गए। जानकारी मंगलवार शाम 5 बजे ।